सोमवार, जुलाई 29, 2013

क्षमा / किस्मत (दो क्षणिकाएं)

---------------------------
मृत्यु को जन्म देकर
ईश्वर अपराधी है
इतनी जोरों से जियें हम दोनों
कि इश्वर के अँधेरे को
क्षमा कर सकें !!! 

----------------------------


******************************************






उस अपंग बच्चे को 
गए हम फूल दे आये 
दरवाजे पर रूककर, पलटकर देखा 
मानो देहरी से निकल 
अपने देवता को
उसी की किस्मत पर
छोड़ आये !!! 

-------------------------


---- प्रकाश गोविन्द 

6 टिप्‍पणियां:

  1. भावपूर्ण!
    सभी क्षणिकाएँ एक से बढ़कर एक हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. चित्र और क्षणिकाएँ एक दूसरे की पूरक लगीं.
    मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभ प्रभात
    सम्पूर्ण सच को
    उकेर दिया
    आपने...
    अपना रचना में

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. आह!!!
    बेहतरीन क्षणिकाएं....
    कोमल और हृदयस्पर्शी.....
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  5. bhavpurn......prabhavi rachna.....sochne par majboor karti line

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला' !!

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !!
*****************************************************