एक बार बांग्लादेश का शातिर डाकू महमूद-उर-रहमान अपने देश की पुलिस से बचता-बचाता हुए बॉर्डर तक आया और उसके बाद आराम से टहलता हुआ भारत की सीमा में घुस गया ! यहाँ भी रोज कहीं न कहीं लूट-पाट, राहजनी, चोरी ! जनता में आक्रोश फैल गया …जगह-जगह कैंडल मार्च होने लगे … फेसबुक में आन्दोलन छिड़ गया तब कहीं जाकर सरकार और पुलिस सक्रीय हुई !
आखिरकार एक दिन एक दरोगा लल्लू सिंह ने डाकू महमूद-उर-रहमान को धर दबोचा … लेकिन समस्या ये हुयी कि डाकू को हिंदी नहीं आती थी और दरोगा लल्लू सिंह को बंगलादेशी नहीं आती थी ! दुभाषिया खोजा जाने लगा …. गजोधर भैय्या उधर से गुजर रहे थे … उनको मामला पता लगा तो बोले कि उन्हें बंगलादेशी भाषा आती है …. एक बार बांग्लादेश घूमने गए थे तो मतलब भर की सीख गए थे !
दरोगा लल्लू सिंह ने कहा - "इस डाकू से पूछताछ करनी है … क़ानून की मदद करो"
गजोधर - "हुजूर क़ानून की मदद के लिए तो हम चौबीस घंटा तैयार रहते हैं"
दरोगा लल्लू सिंह - "अच्छा … इससे पूछो कि इसका नाम क्या है ?"
गजोधर ने डाकू से पूछा कि नाम क्या है ?
डाकू : मेरा नाम सलाउद्दीन काजी है !
गजोधर ने दरोगा जी को बताया की ये नाम सलाउद्दीन काजी बता रहा है !
दरोगा जी ने आँखें तरेरीं - "इस से कह दो सीधे-सीधे नाम बता दे वरना डंडा-परेड करूँगा !"
गजोधर ने डाकू को समझाया कि दरोगा जी क्या कह रहे हैं … तो डाकू ने घबराते हुए सब सच उगल दिया !
गजोधर ने दरोगा जी को बताया कि ये अपना नाम महमूद-उर-रहमान बता रहा है !
और यह वही बांग्लादेश का डाकू है जो कई महीनों से डकैती और रहजनी की वारदातें कर रहा है !
दरोगा ने आगे पुछवाया कि लूट का माल सब कहाँ है ?
गजोधर : दरोगा जी पूछ रहे हैं की लूट का सारा माल कहाँ है ?
डाकू : मुझे नहीं मालुम
गजोधर ने दरोगा जी को बताया कि ये कह रहा है इसे नहीं मालुम ! ये सुनकर दरोगा जी गुस्से में आगबबुला होकर बोले - "इस हरामी से कहो कि अभी पिछवाड़े पे डेढ़ सौ लाठी मारेंगे और पेड़ से उलटा लटका के गोली मार देंगे … जो पूछें वो एकदम सही-सही बताये !"
गजोधर : "देख भाई दरोगा जी कह रहे हैं कि अगर तूने नहीं बताया तो तुझे डेढ़ सौ लाठी मारेंगे और पेड़ से उलटा लटका के गोली मार देंगे !"
डाकू : "दरोगा जी से कह दो गोली न मारें । मेरी जान बख्श दें … मैंने लूट का सारा माल मैंने पुराने किले के पीछे जो कुआं है उसमें एक बोरे में बंद करके डाल दिया है … अब मुझे छोड़ दें … मैं वापस बांग्लादेश चला जाऊँगा !"
दरोगा : हाँ गजोधर … इसने लूट के माल के बारे में कुछ बका ?
गजोधर : "हुजूर ये कह रहा है कि इस दरोगा साले की ऐसी की तैसी … इसके जैसे भडुए बहुत देखे हैं … अगर एक ही बाप की औलाद है तो गोली मार के दिखाए …!"
गजोधर ने विनती की : "हुजूर मुझे बच्चे को स्कूल से लाना है .... मुझे देर हो रही है .... मुझे जाने दीजिये ! मैं चलता हूँ … जय हिन्द हुजूर"
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
The End
=======================================================
The End
=======================================================
लेखक : प्रकाश गोविन्द
-----------------------------
फेसबुक लिंक :
फेसबुक मित्रों द्वारा की गयीं कुछ प्रतिक्रियाएं
--------------------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------
|
गजोधर भयया जिस स्कूल गये होंगे वो तो सब को पता लग गया होगा। बताने की ज़रुरत नहीं है :) लेकिन अंत में गजोधर भय्या ने जो डाकू महमूद उर रहमान के साथ की वो देश की बड़ी सेवा की है :) A१ पोस्ट...
जवाब देंहटाएंगजोधर भय्या का एक कारनामा मेरे पास भी है। आपको किसी वक़्त ईमेल करूंगा पराकाष भाई।
शुक्रिया !!!
हटाएंजरुर बताईये सफीर भाई … इस बहाने गजोधर सीरीज और आगे बढ़ेगी :-)
गजोधर भय्या तो बड़े समझदार निकले..एक तीर से दो निशाने!
जवाब देंहटाएंबढ़िया !
गजोधर भय्या तो बड़े समझदार निकले..एक तीर से दो निशाने!
जवाब देंहटाएंबढ़िया ! TOTALY AGREED WITH ALPANA VERMA JI
बहुत सुन्दर लतीफा .. आपकी इस रचना के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (02.09.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें .
जवाब देंहटाएं