एक प्रख्यात लेखक अपने स्टडी रूम में बैठे थे।
उन्होंने पेन उठाया और लिखना शुरू किया :-
.
अंत में उसने लिखा - "ओह ~~ ये बहुत ही ख़राब वर्ष रहा।"
---
---
---
लेखक ने देखा कि उस पेपर में लिखा हुआ था :-
.
अंत में लिखा था - "भगवन के आशीर्वाद से भरा ये साल बहुत अच्छा बीता।"
--------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------
देखा आपने ?
एक ही घटना लेकिन नजरिया अलग अलग।
अगर सकारात्मक सोच हो तो जीवन को बेहतर ढंग से जिया जा सकता है !
.
"पिछले वर्ष मेरा ऑपरेशन हुआ और गॉल ब्लॉडर निकल दिया गया, इसकी वजह से लम्बे समय तक मैं बिस्तर पर रहा। इसी साल मेरी उम्र 60 वर्ष की हो गयी और मुझे अपनी पसंदीदा जॉब छोड़नी पड़ी। मैंने अपने जीवन के 30 साल इस पब्लिशिंग कंपनी में बिताये। इसी वर्ष मुझे पिता जी की मौत के दर्द से भी मुझे गुजरना पड़ा … और इसी साल मेरा बेटा कार एक्सीडेंट की वजह से अपने मेडिकल इम्तिहान में भी फेल हो गया .... उसे कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा। कार ख़राब हो गयी सो अलग।"
- अंत में उसने लिखा - "ओह ~~ ये बहुत ही ख़राब वर्ष रहा।"
---
---
लेखक अपने शोक में डूबा हुआ था, तभी उसकी पत्नी कमरे में आई। उसने पीछे खड़े होकर पति के लिखे विचारो को पढ़ा। वो चुपचाप कमरे से बाहर चली गई। थोड़ी देर बाद वो एक दूसरा पेपर ले कर आई और अपने पति द्वारा लिखे पेपर के बगल में रख दिया।
--- ---
लेखक ने देखा कि उस पेपर में लिखा हुआ था :-
.
"पिछले साल मुझे अपने गाल ब्लेडर से छुटकारा मिल गया, जिसकी वजह से इतने साल मैंने दर्द में गुजारे। बहुत अच्छे स्वास्थ्य के साथ मैंने 60 वर्ष पुरे किये और अपनी जॉब से रिटायर हो गया। अब मैं अपना समय और बेहतर लिखने में बिताऊंगा बताउगा। इसी वर्ष भगवान ने मेरे बेटे को नया जीवन प्रदान किया। मेरी गाड़ी जरूर बर्बाद हो गयी लेकिन मेरा बेटा बिना किसी अपंगता के सकुशल है। इसी साल मेरे पिता 85 वर्ष की आयु में बिना किसी पर निर्भर हुए भगवन के पास चले गए।"
- अंत में लिखा था - "भगवन के आशीर्वाद से भरा ये साल बहुत अच्छा बीता।"
--------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------
देखा आपने ?
एक ही घटना लेकिन नजरिया अलग अलग।
अगर सकारात्मक सोच हो तो जीवन को बेहतर ढंग से जिया जा सकता है !
--------------------------------------------------------------------
The End
--------------------------------------------------------------------
====================================================
फेसबुक लिंक
https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/915299698480329
=====================================================
हां ची़ज़ों को देखने का नज़रिया उन्हें समझने का फ़लसफ़ा भी बेहतर समझा पाता है । सुंदर और प्रेरित करने वाली पोस्ट
जवाब देंहटाएं