इन्कम टैक्स अधिकारी :-
"बाकी तो सब ठीक है सेठ जी ,,, लेकिन आपने कुत्तों को जलेबी खिलाने का खर्चा पांच लाख रुपये जो लिखा है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं ! क्या आप उस खर्चे से सम्बंधित कोई दस्तावेज पेश कर सकते हैं ?"
---
सेठ जी :-
"नहीं साहब ,,, इसके दस्तावेज मेरे पास नहीं हैं"
---
इन्कम टैक्स अधिकारी :-
"चलो फिर हम बात को यहीं रफा-दफा कर लेते हैं ,,, इसके बदले आप हमें दस हजार रुपये दे दें"
---
सेठ जी मान गए और बोले :-
"ठीक है मैं आपको दस हजार रुपये दे देता हूँ ....."
---
---
सेठ जी ने मुनीम को आवाज़ लगाई :-
"मुनीम जी इन लोगों को दस हजार रुपये दे दो और खाते में लिख देना कि
कुत्तों ने दस हजार की जलेबियाँ और खायीं"
'
:-) :-) :-)
"बाकी तो सब ठीक है सेठ जी ,,, लेकिन आपने कुत्तों को जलेबी खिलाने का खर्चा पांच लाख रुपये जो लिखा है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं ! क्या आप उस खर्चे से सम्बंधित कोई दस्तावेज पेश कर सकते हैं ?"
---
सेठ जी :-
"नहीं साहब ,,, इसके दस्तावेज मेरे पास नहीं हैं"
---
इन्कम टैक्स अधिकारी :-
"चलो फिर हम बात को यहीं रफा-दफा कर लेते हैं ,,, इसके बदले आप हमें दस हजार रुपये दे दें"
---
सेठ जी मान गए और बोले :-
"ठीक है मैं आपको दस हजार रुपये दे देता हूँ ....."
---
---
सेठ जी ने मुनीम को आवाज़ लगाई :-
"मुनीम जी इन लोगों को दस हजार रुपये दे दो और खाते में लिख देना कि
कुत्तों ने दस हजार की जलेबियाँ और खायीं"
'
:-) :-) :-)
-------------------------------------------------------------
The End
-------------------------------------------------------------
====================================================
फेसबुक लिंक
https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/910328528977446
====================================================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला' !!
संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !!
*****************************************************