बुधवार, दिसंबर 24, 2014

डबल स्टैण्डर्ड

वो स्कर्ट पहनती है । वो चालू है 
वो नाईट शिफ्ट में काम करती है । वो चालू है 
- वो लड़कों से बात करती है । वो चालू है 
और 
वो शॉर्ट्स पहनता है । वो कूल है 
वो नाईट शिफ्ट में काम करता है । वो मेहनती है 
वो लड़कियों से बात करता है । वो पॉपुलर है 
--- 
--- 
OK SOCIETY, TO HELL WITH YOU 

---------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------- 
औरतों को जींस नहीं पहनना चाहिए 
औरतों को तेज आवाज में बात नहीं करना चाहिए 
औरतों को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए 
औरतों को खुलकर हंसना नहीं चाहिए 
--- 
--- 
--- 
और 
औरतों को ऐसे बकलोल भी नहीं पैदा करने चाहिए 
जो ऊपर लिखी ऐसी बातों का समर्थन करते है !
----------------------------------------------------
The End
---------------------------------------------------- 
==================================================== 
फेसबुक लिंक 
*********** 
https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/888041897872776 =====================================================

गजोधर की पत्नी गायब होने की रिपोर्ट :-)

गजोधर अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन गया 
 --- 
गजोधर :- मेरी वाईफ का कल से कुछ पता नहीं चल रहा है ... कल वो शापिंग के लिए गयी थी,,, 
उसके बाद से घर नहीं आयी ! 
--- 
इन्स्पेक्टर :- अपनी पत्नी के बारे में कृपया डिटेल बताएं ... उनकी हाईट क्या है ? 
--- 
गजोधर :- ओह ~~ शायद 5 फीट 
--- 
इन्स्पेक्टर :- देखने में कैसी हैं ...उनकी हेल्थ ? 
--- 
गजोधर :- दुबली ,,,,हेल्दी ,, आई मीन ज्यादा मोटी नहीं ,, 
--- 
इन्स्पेक्टर :- आँखों का रंग ? 
--- 
गजोधर :- हम्म ... कभी ध्यान नहीं दिया 
--- 
इन्स्पेक्टर :- बालों का रंग ? 
--- 
गजोधर :- समय-समय पर बालों का रंग चेंज करती रहती है 
--- 
इन्स्पेक्टर :- क्या पहने हुयी थीं ... उनकी ड्रेस ? 
--- 
गजोधर :- ड्रेस ?? हम्म...सलवार सूट ... ब्ल्यू जींस ,,,साड़ी ,, मुझे ठीक से याद नहीं 
--- 
इन्स्पेक्टर :- क्या वो कार से गयी थीं ? 
--- 
गजोधर :- जी हाँ 
--- 
इन्स्पेक्टर :- कौन सी कार थी ? 
--- 
गजोधर :- जर्मन मेड मर्सिडीज बेंज ए क्लास, 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 155ps और 250nm टोर्क, टू व्हील ड्राइव, 7 स्पीड आटोमेटिक गियर, ग्राउंड क्लियरेंस 183mm, रंग नीला.... आगे के दायें शीशे पर एक खरोंच का निशान भी है 
--- 
--- 
इन्स्पेक्टर :- डोंट वरी सर ......... हम कार को खोज निकालेंगे 

:-)  :-)  :-)


--------------------------------------------------
The End
-------------------------------------------------- 
==================================================
फेसबुक लिंक 
 https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/879117055431927 ==================================================

गजोधर की होशियारी :-)

एक रात को पुलिस वालों ने शराब पी कर गाडी चलाने वालों को पकड़ने के लिए 
 एक बार के बाहर अपनी गाडी खड़ी कर ली। 
--- 
--- 
थोड़ी देर बाद जब बार बंद होने वाला था तो गजोधर बार से बाहर निकला और लड़खड़ाता हुआ अपनी गाडी की तरफ बढ़ने लगा। चलते-चलते गजोधर एक दम से गिर गया। फिर उठा और थोड़ा संभला और आगे बढ़ा। 
--- 
उसके बाद गजोधर ने अपनी जेब में से चाबी निकाली ... 3-4 गाड़ियों को चाभी लगाने के बाद उसे अपनी गाडी मिल गयी। गजोधर गाडी में बैठा और बड़ी मुश्किल से गाडी स्टार्ट की और चल पड़ा। 
--- 
जैसे ही गजोधर चला, पुलिस वालों ने उसके पीछे अपनी गाडी लगा ली और उसे रोक लिया। 
--- 
पुलिस वाले ने गजोधर को Breath Analyzer टैस्ट के लिए बाहर निकलने के लिए कहा। गजोधर झट से बाहर निकला। पुलिस वाले ने उसका टैस्ट किया लेकिन टैस्ट में शराब की मात्रा आई ही नहीं। पुलिस वाले हैरान हो गए और पूछा कि इसका क्या राज़ है ? 
--- 
--- 
गजोधर ने पुलिस को बताया कि उसने तो शराब पी ही नहीं है। 
--- 
पुलिस वाले : "फिर तुम ऐसे क्यों नाटक कर रहे थे?" 
--- 
--- 
गजोधर : "ताकि आप मेरे पीछे आ सको और पीछे से बार में बैठे सारे शराबी आसानी से निकल सकें।" 

:-)  :-)  :-)
---------------------------------------------------
The End
---------------------------------------------------
  ==================================================
फेसबुक लिंक 
 https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/871400736203559 ==================================================

गजोधर की अंग्रेजी स्पेलिंग प्राब्लम

गजोधर :- (फोन पर) ... जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज दीजिये, 
 मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से खून बह रहा है। 
शायद उसकी टांग भी टूट गयी है। 
--- 
ऑपरेटर :- आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये। 
--- 
गजोधर :- Connaght Place में। 
--- 
ऑपरेटर :- आप मुझे कृपया स्पेलिंग बता दीजिये ? 
--- 
आगे से कोई आवाज़ नहीं आई। 
--- 
ऑपरेटर :- सर क्या आपको मेरी आवाज़ आ रही है ? 
--- 
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई। 
--- 
ऑपरेटर :- सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं ? 
--- 
--- 
गजोधर :- (हाँफते हुए)... हाँ- हाँ माफ़ करना भैया ,,,,  मुझे Connaght Place की स्पेलिंग नहीं आती थी ,,, इसलिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हूँ ,,, आप Minto Road की स्पेलिंग लिखो। 
--------------------------------------------
The End
-------------------------------------------- 
====================================================
फेसबुक लिंक 
https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/862855247058108 =====================================================

जाट और अंग्रेज वार्तालाप :-)

एक बार एक जाट प्लेन से लन्दन जा रहा था, 
बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था ! 
-- 
जाट ने अंग्रेज से पूछा - "आप क्या करते हो ?" 
अंग्रेज - "मैं एक साईंटिस्ट हूँ... और आप ?" 
जाट - "मैं इंजीनियर हूँ !" 
-- 
अंग्रेज - "वाव~~ इंजीनियर ... क्या हम किसी टॉपिक पर बात कर सकते हैं ?" 
जाट - "बिलकुल ,, " 
-- 
अंग्रेज - "अच्छा, तुम मुझे न्यूक्लियर पावर के बारे में कुछ बताओ" 
-- 
जाट ये सुनकर चुप रह गया ! 
-- 
अंग्रेज - (व्यंग से) "ओह ~~ तो तुम नहीं जानते ?" 
जाट - "जानता तो हूँ लेकिन तुम पहले मेरे एक क्वेश्चन का एन्सर दो" 
अंग्रेज - "हम्म ~~ पूछो .. " 
-- 
जाट - "मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में भी घंटा होता है, तो फिर चर्च का घंटा मंदिर के घंटे से बड़ा क्यों होता है ..?" 
-- 
अंग्रेज कुछ देर सोचता रहा फिर बोला - "मैं नहीं जानता" 
-- 
जाट - "अबे साले .. पता तुझे घंटे का भी नहीं है और बातें न्यूक्लियर पावर की करे है ???" 
           
 :-)   :-)   :-)
---------------------------------------------------
The End
--------------------------------------------------- 
==================================================
फेसबुक लिंक 
https://www.facebook.com/prakash.govind/posts/866726270004339 ==================================================